एसिडिटी का सामना लगभग हर किसीको करना पड़ता है। इसकी वजह से कई अन्य दिक्कतें भी हो सकती हैं। क्या एसिडिटी की वजह से सिर दर्द भी हो सकता है? लेख में जानें विस्तार से-
क्या एसिडिटी से सिर दर्द हो सकता है?
एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव के अनुसार एसिडिटी से सिर दर्द हो सकता है।
एसिडिटी से
सिर दर्द क्यों होता है? नर्वस सिस्टम पेट से जुड़ा होता है। ऐसे में जिन्हें फूड एलर्जी होती है उन्हें हेडेक भी हो सकता है। लेकिन, इस समस्या के पीछे अलग-अलग थ्योरी हैं।
अदरक
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। इसका सेवन करने से सिर के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है।
लौंग
लौंग के पाउडर को कपड़े में लपेटकर सूंघें। इससे भी सिर का दर्द कम हो सकता है। आप लौंग के तेल से सिर की मालिश भी कर सकते हैं।
पुदीना
पुदीने के पेस्ट माथे पर लगाने से और पुदीने के तेल से सिर की मालिश करने से सिर दर्द से राहत मिलती है।
लेख में आपने जाना एसिडिटी से सिर दर्द होने के कारण व उपाय। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें onlymyhealth.com