बब्बूगोशा और नाशपाती, दोनों ही दिखने में बिल्कुल एक जैसे होते हैं। लेकिन, इनमें एक-दूसरे से काफी फर्क होता है। लेख में जानें बब्बूगोशा और नाशपाती में अंतर पहचाननने का तरीका-
स्वाद में फर्क
बब्बूगोशा और नाशपाती के स्वाद में काफी अंतर होता है। बब्बूगोशा मीठा होता है। वहीं, नाशपाती हल्की खट्टी और मीठी होती है।
अलग होता है छिलका
छिलके से भी इन फलों में अंतर पहचाना जा सकता है। नाशपाती का छिलका मोटा और हल्का टाइट होता है और बब्बूगोशा का छिलका सॉफ्ट होता है।
बीज से पहचानें
बब्बूगोशा और नाशपाती के बीज बहुत अलग होते हैं। नाशपाती के बीज बड़े होते हैं और बब्बूगोशा के बीज छोटे होते हैं।
पोषण होता है अलग
बब्बूगोशा और नाशपाती भले देखने में एक जैसे हों। लेकिन, इनमें अलग-अलग पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
विटामिन सी
शरीर को स्वस्थ रखने में विटामिन सी अहम भूमिका निभाता है। नाशपाती में इसकी अच्छी मात्रा होती है।
लेख में आपने जाना बब्बूगोशा और नाशपाती में फर्क जानने का तरीका। खानपान से जुड़ी दानकारी के लिए पढ़ें onlymyhealth.com