बालों के लिए ऐसे बनाएं सबसे अच्छा नेचुरल सीरम

By Lakshita Negi
13 Jun 2025, 13:45 IST

बालों को हेल्दी, सॉफ्ट और सिल्की करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं? आइए जानें घर पर नेचुरल हेयर सिरम बनाने का तरीका और इसके फायदे।

नेचुरल हेयर सीरम

इस हेयर सीरम को बनाना बहुत आसान होता है। इसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों को दिक्कत नहीं देते हैं और बाल डीपली नरिश होते हैं।

हेयर सीरम की सामग्री

इस हेयर सीरम को बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच नारियल तेल, आधा चम्मच आरगन ऑयल और 4 से 5 बूंद लैवेंडर ऑयल ले लें।

कैसे बनाएं सीरम?

इन सभी सामग्रियों को अच्छे से एक कटोरी में लेकर मिक्स करें। इस मिक्सचर को किसी छोटी कांच की बोतल में भरकर रखें। इस सीरम को फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।

हेयर सीरम इस्तेमाल करने का तरीका

बालों को धोने के बाद हल्के गीले बालों में कुछ बूंदें हथेली पर लेकर बालों की लेंथ में लगाएं। स्कैल्प पर इसे न लगाएं, इसका इस्तेमाल सिर्फ बालों में ही करें।

एलोवेरा जेल के फायदे

एलोवेरा जेल बालों को मॉइस्चराइज करता है और फ्रिजीनेस को कम करता है। इससे बाल सॉफ्ट होता है और हेयर फॉल की दिक्कत कम होती है। 

नेचुरल ऑयल के फायदे

इस सीरम में मौजूद नारियल तेल बालों को स्ट्रांग करता है और आरगन ऑयल बालों की शाइन बढ़ाता है। इसमें मौजूद लैवेंडर ऑयल की खुशबू माइंड को रिलैक्स करता है।

हर हेयर टाइप के लिए फायदेमंद

इस हेयर सीरम को हर टाइप के बालों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्राई से लेकर ऑयली तक हर हेयर टाइप के लिए यह हेयर मास्क बहुत फायदेमंद है।

आप भी घर पर बने इस हेयर सीरम का इस्तेमाल करें और बालों को नेचुरली हेल्दी और शाइनी बनाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com