बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह गुड़हल के फूल और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। ये बालों की समस्याओं को दूर करने के साथ उन्हें हेल्दी और खूबसूरत बनाते हैं।
एक्सपर्ट की राय
इस लेख में आयुर्वेदिक डॉक्टर रॉबिन शर्मा बालों के लिए गुड़हल के फूलों का उपयोग बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से बालों की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
बालों की जड़ों को मिलेगा पोषण
गुड़हल के फूल बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करते हैं। इसमें मौजूद अमीनो एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट बालों को हेल्दी बनाए रखते हैं।
रूसी की समस्या होगी दूर
मेंहदी के पत्तों में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो रूसी की समस्या को दूर करते हैं और बालों में प्राकृतिक नमी व रंग बनाए रखते हैं। इससे रूखापन खत्म होता है।
अमरबेल का इस्तेमाल
अमरबेल बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है। गुड़हल के फूल के साथ इसका उपयोग बालों को टूटने से बचाने में मदद करता है।
तिल का तेल
तिल का तेल बालों की गहराई तक जाकर पोषण प्रदान करता है। गुड़हल और अन्य जड़ी-बूटियों के साथ इसे इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं।
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों को नमी प्रदान करता है और बालों की सेहत में सुधार करता है। इसे गुड़हल के फूल के साथ लगाने से बाल घने, चमकदार और मुलायम बनते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाना
गुड़हल के फूलों का तेल नियमित रूप से लगाने से बालों की झड़ने की समस्या खत्म होती है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में भी मदद करता है।
स्प्लिट एंड्स की समस्या होगी कम
गुड़हल के फूलों में मौजूद पोषक तत्व बालों को टूटने से बचाने और स्प्लिट एंड्स की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। इससे बाल मजबूत बनते हैं।
गुड़हल के फूल बालों के लिए प्राकृतिक हेयर कंडीशनर का काम करते हैं, जिससे बाल मुलायम, घने और चमकदार दिखते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com