When Will Come COVID 4th Wave in India in Hindi | दुनिया के कई देशों में दोबारा बढ़ने लगे कोरोना के मामले, तो क्या भारत में आएगी कोविड की चौथी लहर?
भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्थितियां अभी सामान्य हो ही रही हैं कि दुनिया के कई देशों से चौथी लहर की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। चीन, यूएस, यूके और यूरोप में कोरोना वायरस के BA.2 वैरिएंट के चलते कोविड की चौथी लहर ने दस्तक भी दे दी है। आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक भारत में कोरोना की संभावित चौथी लहर जून के महीने में आ सकती है। लेकिन कई एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं, जो मानते हैं कि भारत को BA.2 वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट्स इसका कारण यह बताते हैं कि तीसरी लहर के दौरान पहले ही ये वैरिएंट भारत में दस्तक दे चुका था और अब ज्यादातर लोग इस वैरिएंट के प्रति इम्यून हैं।
भारत में कोविड के नए मामले काफी कम हो गए हैं, जिसके चलते धीरे-धीरे इससे जुड़ी सख्ती और नियमों में ढील दी जाने लगी है। इस वजह से कई लोगों को ये भी लगने लगा है कि कोविड का खतरा अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वहीं WHO ने हाल में ही चेतावनी जारी की है कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और तब तक नहीं खत्म हो सकती, जब तक ये हर जगह से खत्म नहीं हो जाती। इसका मतलब यह है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो चौथी लहर की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। इस बारे में पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।