what is phototherapy in hindi
फोटो थेरेपी को लाईट थेरेपी भी कहते हैं। फोटो थेरेपी में यू वी ए और यू वी बी दो तरह की लाइट्स होती है। नैरो बैंड फोटो थेरेपी विटिलाइगो के लिए इस्तेमाल की जाती है। यू वी बी लाइट में सोराइसिस, पीएलसी और कई बार एलोशिया के लिए भी फोटो थेरेपी का इस्तेमाल करते हैं। इसमें एक तरह का चैम्बर होता है जिसमें हर तरफ से लाइट आती है। जिसमें ट्यूब लाइट होती है। आइए इस विडियो के माध्यम से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहित बत्रा से विस्तार से जानें कि फोटो थेरेपी क्या होती है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है।