What is Diabetes Nephropathy In Hindi | डायबिटिक नेफ्रोपैथी क्या है।
मधुमेह का किडनी पर असर पड़ता है तो नेफ्रोपैथी करते है। इसके २ टेस्ट होते है खून का टेस्ट और पेशाब का टेस्ट। सबसे महत्वपूर्ण जो टेस्ट होता है वो होता है पेशाब का टेस्ट क्योंकि इसमें जैसे ही मधुमेह का किडनी पर असर पड़ता है पता चल जाता है। जिससे की समय पर इलाज़ हो सकता है। और ब्लड टेस्ट में पता लगाने से जब तक गुर्दे का काफी नुकसान हो जाता है। डायबिटीज़ नेफ्रोपैथी किडनी की बीमारी है, हमारे विशेषज्ञों से डायबिटीज़ के विषय में और अधिक जानें ।