Important Points While Using Diaper With Babies | बच्चों को डाइपर पहनाने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना है
इस वीडियो से हम ये जानेंगे कि छोटे बच्चों के लिये डाइपर को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या होता है। सभी लोग अपने बच्चों के लिये डाइपर का इस्तेमाल करते हैं। आजकल नये जमाने में सिंगल फैमिली है, माता-पिता दोनों काम करते हैं ऐसे में बच्चों का ध्यान रखने का समय कम मिलता है। आज के समय में छोटे बच्चों के लिये डाइपर्स पहली जरूरत बन चुका है। कुछ जरूरी टिप्स हैं जिन्हें आपको बच्चे को डाइपर पहनाने से पहले ध्यान रखना है। डाइपर अच्छी कंपनी का ही लें क्योंकि उसका साफ-सुथरा और अच्छी क्वॉलिटी का होना जरूरी है। साइज का भी ध्यान रखना है। अगर ज्यादा ढीला होगा तो बच्चा गीलापन महसूस करेगा और अगर ज्यादा टाइट होगा तो बच्चे की त्वचा पर निशान आ जाता है। ऐसा होने पर बच्चे रोते रहते हैं और अपनी बात नहीं समझा पाते। आपको समय-समय पर डाइपर बदलना है। देर तक गीले डाइपर में रहने से बच्चे के शरीर पर रैशेज़ और इंफेक्शन हो सकता है। जैसे ही बच्चे बड़े होते हैं आप उन्हें वॉशरूम जाने की आदत डालें। लंबे समय तक डाइपर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। बच्चा जैसे ही 1 साल का हो उसे टॉयलेट ट्रेनिंग दें ताकि वो समय पर डाइपर का इस्तेमाल छोड़ दें। छोटे बच्चों के लिये घर पर ज्यादा डाइपर रखें ताकि खत्म होने पर बच्चे को परेशानी न हो।
Watch More Videos on Health Talk