sucharita tips for eye makeup tips in hindi
आपकी आंखे बहुत ही अनमोल है, इन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए। इसलिए इसके मेकअप से पहले इससे जुड़ी बातों का खास खयाल रखना बहुत जरूरी होता है। आंखों के मेकअप के लिए हर मौसम में बेज, गोल्डन और लाइलैक शेड्स बेस्ट होते हैं। इनके साथ टरक्वॉयज और फूशिया कलर आंखों को खास आकर्षण देता है।
आपकी अनमोल आंखो की अहमियत हम समझते हैं इसलिए लाए हैं ये वीडियो जिसमें आपको मिलेंगे जरूरी और स्वच्छा आई मेकअप के टिप्स। जैसे की आंखों के मेकअप में प्राइमर का एक इम्पोर्टेंट रोल होता है। इसलिए हमेशा प्राइमर अच्छी कंपनी का लें।
इसी तरह के अन्य टिप्स के ये पूरी वीडियो देखें।