स्कैबीज के लक्षण और उपचार

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamOct 06, 2016

स्‍कैबीज त्‍वचा का वह संक्रमण है जो घुन के कारण होता है। जब घुन आपकी त्‍वचा की परत को भेदते हुए अंदर प्रवेश कर जाती है, तब यह समस्‍या होती है। स्‍कैबीज किसी को भी हो सकता है। यह किसी भी उम्र, आय और सामाजिक स्‍तर के लोगों को हो सकती है। यहां तक कि जो लोग स्‍वयं को बेहद स्‍वच्‍छ रखते हैं उन्‍हें भी स्‍कैबीज हो सकती है। स्‍कैबीज घुन के काटने से तो फैलती ही है साथ ही यह बीमारी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ शारीरिक नजदीकी से भी हो सकती है। यह एक संचारित रोग है, जो तौलिये, चादर और अन्‍य निजी वस्‍तुयें इस्‍तेमाल करने से हो सकती है। स्‍कैबीज एक साथ परिवार के कई सदस्‍यों को हो सकती है। इतना ही नहीं यदि किसी संक्रमित व्‍यक्ति को इसके लक्षण न भी नजर आ रहे हों, तब भी वह दूसरे व्‍यक्ति को इस रोग से संक्रमित कर सकता है।  स्‍कैबीज से गंभीर खुजली होती है, जो अक्‍सर रात के समय बढ़ जाती है। इसके साथ ही रेशेज के साथ छोटे फफोले और घाव हो जाते हैं। छोटे बच्‍चों और बुजुर्गों में खुजली की समस्‍या अधिक होती है। बच्‍चों की त्‍वचा अपेक्षाकृत अधिक संक्रमित होती है।  डॉक्‍टर स्‍कैबीज के निदान की प्रक्रिया आपके लक्षणों के आधार पर करता है। स्‍कैबीज का सबसे बड़ा कारण किसी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ शारीरिक संपर्क होता है। आमतौर पर डॉक्‍टर इस बीमारी में एंटीस्‍कैबिटिक दवा लगाने के लिए देते हैं जो गले से नीचे पूरे शरीर में लगाया जाता है। इसे अपने साथियों या जिन्‍हें परेशानी है वह भी लगा सकते हैं। इसमें कुछ दवाएं भी दी जाती है। इसमें सावधानी बरतने वाली बात यह है कि सभी कपड़ों को गर्म पानी से धुलें, जिससे यह बीमारी दोबारा ना फैले।

Disclaimer