prediabetes Faq In Hindi | प्रिडायबिटीज़ से संबंधी सवाल

prediabetes Faq In Hindi | प्रिडायबिटीज़ से संबंधी सवाल

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:19 IST

डॉ. ऋषि शुक्ला के अनुसार बहुत सारें लोग कहते है कि उनको मधुमेह नहीं है या थोड़ी बहुत है। वो बहुत सी बातों पर निर्भर करती है, कि उसको मधुमेह कितना है। इसी को प्रीडायबिटिक कहते है। और अगर आप डिजिटल रूप से देखे तो आपका जो ब्लड शुगर है अधिकतम 100 और नयूनतम 126 होना चाहिए। यदि आपका ब्लड शुगर खाना खाने के बाद या ग्राम ग्लूकोस लेने के बाद से ज्यादा 170 और 200 से कम है तो उसको प्रीडायबिटिक कहते है।