Neha Kakkar Personal Fashion and Styling Tips in Hindi

Neha Kakkar Personal Fashion and Styling Tips in Hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

नेहा कक्कड़ से बातचीत के दौरान हमने उनसे-उनके पर्सनल फैशन और स्टाइलिंग के बारे में पूछा चलिए आपसे भी शेयर करते हैं। नेहा कहती है कि मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं जिसमें मुझे कम्फ़र्टेबल लगता है। मेरे हासिब से सभी को ऐसे ही कपड़े पहनने चाहिए जिसमें उन्‍हें कम्‍फ़र्टेबल महसूस हो।  मुझे एक्सेसरीज में सिर्फ गोल्‍ड रिंग पहनना ही पसंद है। मैं हाथों में हमेशा दो अंगूठी बदल-बदलकर पहनती हूं। और जब मैं इंडियन ड्रेस पहनती हूं तो मुझे बड़े-बड़े इयररिंग्स पहनना बहुत अच्‍छा लगता है।