Causes & Treatment of Lymphoma in Hindi Video | लिम्फोमा के कारण और इलाज

Causes & Treatment of Lymphoma in Hindi Video | लिम्फोमा के कारण और इलाज

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:19 IST

एक्शन कैंसर हॉस्पिटल में मेडिकल ऑनकोलॉजी में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर जे. बी. शर्मा का कहना है लिम्फोमा को कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिये इलाज किया जाता है। कीमोथेरेपी में कुछ दवाओं को ग्लूकोज में मिलाकर बॉडी में चढ़ा दी जाती हैं।इसमें भी नस के जरिये ग्लूकोज में मिलाकर चढ़ा दी जाती है। रेडियोथेरेपी में रेडियऐशन मशीन के द्वारा इलाज किया जाता है। स्टेज वन और दो में कीमोथेरेपी और टारगेट ट्रीटमेंट के बाद रेडियोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ युवाओं में हाई रिस्क लिम्फोमा होते हैं, जिनमें कीमोथेरेपी और टारगेटेड थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है।