Kriti Sanon Jacket Style In Hindi

Kriti Sanon Jacket Style In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन का जैकेट स्‍टाइल हमेशा अप टू डेट रहता है। वह हमेशा नए-नए लुक में नजर आती है। उनको कई बार लेदर जैकेट पहनते हुए देखा गया, जिसमें वह काफी आकर्षक दिखती हैं। कृति का कई फैशन स्‍टाइल है जिसमें वह अक्‍सर अलग-अलग तरह के जैकेट पहनती हैं। इसके अलावा वह पिंक जैकेट भी पहनती हैं, इसे वह डेनिम के साथ पहनती हैं। कलरफुल कॉटन जैकेट भी काफी अच्‍छा कांम्बिनेशन है, जिसे आप अपना सकती हैं। ऐसी जैकेट आजकल काफी पापुलर हैं। इसे देखने के बाद आपको पहनने का मन जरूर करेंगा। आप भी इसे शॉट्स, स्‍कर्ट और डेनिम के साथ इस्‍तेमाल कर सकती हैं।