Hair Care In Hindi
आपके बाल आपकी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा हैं। अच्छे व स्वस्थ बाल आपकी ख़ूबसूरती बढ़ा देते हैं। वहीं अगर बाल अस्वस्थ हों, तो उससे आपकी पूरी पर्सनैलिटी पर बुरा असर पड़ता है। बालों का रूखापन, चिपचिपापन, झड़ना, उनमें रूसी होना, समय से पहले सफ़ेद होना आदि कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिनका समाधान आप खुद कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं कि वो कौन कौन से तरीके हैं जिनसे आप अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। बालों को हर वक्त खुला रखने से वे ख़राब हो सकते हैं। अलग अलग हेयर स्टाईल बनाकर बालों को बांधकर रखने की कोशिश करें। आप पोनीटेल या फ्रेंच चोटी ट्राए कर सकती हैं। जो देखने में काफी ट्रेंडी लगता है। इसके अलावा, बालों को आंशिक रूप से बांधकर बाकी बालों को खुला छोड़ा जा सकता है। यदि सिर की त्वचा चिपचिपी हो या बहुत अधिक रूखी हो तो उससे छुटकारा पाने के लिए, बालों में स्कार्फ या बंडाना बांधें। चाहे आपने बालों का जूड़ा, पोनीटेल बनायी हो या फिर ऐसे ही खुला छोड़ा हो, आप बालों पर स्कार्फ बांध सकते हैं। दोस्तों के साथ बाहर जा रही हों, या फिर घर पर हों तो हल्के रंग का स्कार्फ चुनें।