Winter rash Treatment During Winter Season In Hindi | सर्दियों में रूखी त्वचा में होती है खुजली और ब्लीडिंग तो जानें उपाय | Onlymyhealth
आज हम आपको बताएंगे कि विंटर्स के समय कौनसी स्किन प्रॉब्लम ज्यादा हो जाती है। बहुत लोगों को ड्राय स्किन की परेशानी होती है। इससे खुजली होती है और खुजली से खून भी निकलने लगता है। बहुत लोग जो 60 या उससे ज्यादा उम्र के हैं उन्हें इसी तरह ड्राय स्किन की परेशानी होती है जिसे सिनाइल जिरोसिस के नाम से जाना जाता है। इस कंडीशन में ठंड के कारण बहुत तेज़ खुजली होती है। बहुत सी दूसरी भी कंडीशन है जो ठंड के दिनों में स्किन में दिखती है। एक कंडीशन है कॉरसोराइसिस जो 2 से 4 प्रतिशत पॉपुलेशन को इफेक्ट करता है। इस कंडीशन में भी बहुत खुजली होती है जिससे बाद में खून भी निकलता है। एक और कंडीशन है एटोपिक इक्जिमा एस्ट्रिओटिक एक्जिमा जिसके चलते विंटर सीजन में ड्रायनेस बढ़ जाता है। इन सब कंडीशन का ट्रीटमेंट है कि आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। जिनमें लिक्विड पैराफीन, शिया बटर, कोकोआ बटर, मैंगो बटर, ओटमील, सिरामाइट्स वाले मॉइश्चराइजर से खुजली की समस्या दूर होती है। दिन में आप 3 से 4 बार यूज़ करें। नहाने के बाद क्रीम डैब करके लगाएं। अगर इससे ठीक नहीं होता है तो एंटी एलर्जी दवा दी जाती है या प्रेमॉक्सीन वाले लोशन से भी खुजली की समस्या दूर कर सकते हैं।
Watch More Videos On Health Talk