How to protect kids from covid-19 in hindi | बच्चों को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानें

How to protect kids from covid-19 in hindi | बच्चों को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानें

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर देखने के बाद लोग इसकी तीसरी लहर को लेकर पहले से ही डर गए हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रकोप दिखा सकती है। ऐसा इसलिए कि अब तब बच्चों को कोरोना वायरस (covid-19 in kids) की कोई वैक्सीन नहीं लगी है। वहीं अब भारत में ज्यादातर राज्यों के स्कूल खुल गए हैं और बच्चों ने स्कूल जाना भी शुरू कर दिया है। तो ऐसे में माता-पिता को डर है कि कहीं थोड़ी सी लापरवाही होने से बच्चा कोरोना की चेपट में ना आ जाए। बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण बड़ों से थोड़े अलग है। जैसे कि बच्चों में कोरोना होने पर उनके जीभ पर, होंठों पर और हाथ और पैरों में लाल चक्कते हो रहे हैं।  इसके अलावा उन्हें तेज बुखार, आंखें लाला या गुलाबी दिखना, आंखों में सूजन आना और लो बीपी की भी शिकायत हो रही है। साथ ही कुछ बच्चों में पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियां और शरीर में सूजन आदि की समस्याएं भी देखी जा रही है। 

ऐसे में हमें बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए उनका अतिरिक्त ध्यान रखना होगा। इसके लिए सबसे पहते तो उनके खान-पान पर ध्यान देना होगा और उन्हें इम्यूनिटी बूस्चर चीजें खाने को देनी होगी। उसके बाद उन्हें कुछ अलग हर्ब्स और मसाले भी देने होंगे ताकि उनके असर से वे मौसमी इंफेक्शन से बचे रहें। उसके अलावा बच्चों को हाथों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना और मास्क का सही तरह से इस्तेमाल करना सीखाना होगा। इसके अलावा स्कूल में भी उन्हें लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात बतानी होगी। इसके अलावा भी कई और चीजें हैं जिनकी मदद से आप बच्चों को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं। तो, इस विडियो में हम एक्सपर्ट से जानते हैं बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय।  

Watch More Health Videos in Hindi