how to look pretty in kurti in hindi

how to look pretty in kurti in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

अगर आपको कुर्ती पहनना पसंद है और कुर्ती में और भी ज्‍यादा सुंदर दिखना चाहती है तो लाइफस्‍टाइल मैनेजमेंट एडवाजर पायल आपको बतायेंगी कि आप सिंपल कुर्ती में कैसे सुंदर दिख सकते हैं। पायल कहती है कि आपको रोजाना नए कपड़े पहनने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ा का कॉमन सेंस और थोड़ा सा फैशन सेंस आपको हर दिन ग्‍लैमरस दिखा सकता है। आपको हर दिन थोड़ा सा ट्रेंडी और ग्‍लैमरस लुक देने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत नहीं होती है। बस दो चार चीजें शामिल कर आप ग्‍लैमरस लुक पा सकते हैं। इसके लिए कुर्ती के साथ ब्रेसलेट और नेकलेस पहने। साथ ही आप कुर्ती के साथ नोजरिंग और इयररिंग पहने। इसके अलावा कुर्ती के साथ आप मैचिंग फुटवियर भी पहनें और आप साथ ही प्‍लेन कुर्ती के साथ कलरफूल पजामा भी पहन सकते हैं। इस तरह आप सिंपल कुर्ती को ग्‍लैमरस लुक दे सकते हैं।