get fairness from salt in hindi

get fairness from salt in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

नमक खाने में स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपकी सुंदरता में निखार लाने में भी मदद करता है। अगर आपका रंग धूप में काला पड़ गया है या आपके चहेरे पर काले धब्बे दिखाई देते हैं, तो नमक का इस्‍तेमाल करें। जी हां पुराने समय में लोग अपने बॉडी से विषैले तत्‍वों को बाहर निकालने और त्‍वचा को मुलायम रखने के लिए खड़ा नमक यानी रॉक सॉल्‍ट का इस्‍तेमाल करते थे। उसी को आज बॉथ सॉल्‍ट के नाम से जाना जाता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि इसका इस्‍तेमाल कैसे किया जाये तो आइए जानें। नमक का इस्‍तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए एक बाल्‍टी को पानी से भर दें और उसमें एक चम्‍मच बॉथ सॉल्‍ट डालें और इसे अच्‍छी तरह घुलने के लिए छोड़ दें। इस पानी से नहाने से आपके मसल्‍स के तनाव को दूर करता है। जिसे टैनिंग की समस्‍या है उनके लिए भी बॉथ सॉल्‍ट अच्‍छे से काम करता है। बॉथ सॉल्‍ट को स्‍क्रब या माइल्‍ड शैम्‍पू की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।