Easy Way to Explain Children In Hindi
अगर अपने बच्चों को कुछ समझाना है तो उन्हें डांटकर या मारकर कुछ न समझाएं। बच्चों को कुछ भी समझाने के लिए उनके पैरेंट्स नहीं उनका दोस्त बनकर समझाएं। उन्हें नियमित चर्चा में शामिल करें, जिससे वह खुद को जिम्मेदार समझें। इसके अलावा उन्हें भी अपना पक्ष रखने का मौका दें। उनके लिए पॉजिटिव माहौल समझाएं। अगर बच्चा किसी चीज की जिद कर रहा है तो उससे खुलकर अपनी प्रॉब्लम को बताएं, इससे बच्चा अपकी बातों को जरूर समझेगा।