how do you get rid of dark spots on your face in hindi

how do you get rid of dark spots on your face in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

काले धब्‍बे चेहरे की सुंदरता को कम कर देते हैं इसलिए इसे दूर करना बहुत जरूरी होता है। आइए इस विडियो के माध्‍यम से प्राची से डार्क स्‍पॉट्स दूर करने के उपायों के बारे में जानें। यह घरेलू नुस्‍खा आपकी इस समस्‍या को दूर करने में बहुत मददगार होता है। इस उपाय की मदद से आप अपने चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों में मौजूद काले धब्‍बों को भी दूर कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए कॉफी, नींबू और शहद की जरूरत होती है। अब एक चम्‍मच कॉफी में एक चम्‍मच शहद मिलाएं। इन दोनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें फिर आधा कटा नींबू लेकर इस पेस्‍ट में डिप करके अपनी त्‍वचा के प्रभावित हिस्‍से पर हल्‍के-हल्‍के हाथों से सर्कुलर मोशन में 2 मिनट के लिए रब करें। 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। यह बहुत ही आसान उपाय है जिसे आप आसानी से घर पर धब्‍बों के दूर होने तक रोजाना कर सकते है।