bollywood juda in hindi
हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। लेकिन बालों को खुला रखना हर किसी के बस की बात नहीं है। हां इसमें कोई दो राय नहीं कि खुले बालों में महिला बहुत अधिक सुंदर लगती है। लेकिन जब आप ऑफिस से आई हों और थकी-हारी हों तो ऐसे में बालों को खुला रखना एक दूसरी मेहनत की तरह हो जाती है। ऐसे में इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है और बॉलीवुड से प्रेरित इन बालों के जुड़ों को फॉलो करने की जरूरत है। जैसे की दिया मिर्जा। दिया मिर्जा पारंपरिक आउटफिट में काफी सुंदर दिखती हैं। इस ड्रेस में काफी सुंदर दिख रही हैं। दिया ने इस लुक को अनारकली ड्रेस, झुमके और स्टाइलिश बालों के जुड़े से स्टाइलिश बनाया है। और सबसे जरूरी बात, हमेशा दिया की तरह मुस्कुराते रहें। इसे ऐसे बनायें। पहले आफ चोटियां बनाये फिर इन चोटियों से जूड़ा बना लें। ऐसे ही सोनम कपूर। उनकी स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के बारे में हर कोई जानता है। जैसे की इसी लुक को देख लें... इसमें सोनम ने केवल एक जुड़ा बनाया है लेकिन फिर भी काफी स्मार्ट और सुंदर दिख रही हैं।