अस्थमा सांस से जुड़ी बीमारी होती है जिसमें कई बार सांस लेने में समस्या हो जाती है। अस्थमा श्वास तंत्र से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इसमें श्वसन तंत्र में सूजन आ जाती है जिससे कई बार सांस लेने में समस्या होती है। अक्सर अस्थमा एलर्जी के रूप में शुरू होता है। इस एलर्जी के कारण व्यक्ति की सूक्ष्म श्वास नलियों में कई बार रोग पैदा हो जाता है जिससे इंसान को सांस लेने मे दिक्कत होने लगती है जिसके कारण उसे खांसी होने लगती है। इसी स्थिति को अस्थमा या दमा रोग कहते हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जो एक बार शुरू हो ती है कई बार जीवन भर साथ रह जाती है। इसलिए जितना हो सके इस बीमारी से दूर रहें और खासकर अपने बच्चों को दूर रखें। बच्चों में ये समस्या खेलते खेलते, सीढ़ियां चढ़ते वक्त या कई बार भारी प्रदुषण की वजह से भी हो जाती है। ऐसे में इस वीडियो में अस्थमा से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करें और सावधानी बरतें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।