how many types of asthma is there in hindi

how many types of asthma is there in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

आज भारत में करोड़ों लोग दमा यानी अस्‍थमा के रोग के शिकार हैं। अस्‍थमा का उचित उपचार न करने के कारण हजारों लोगों की मृत्यु हो जाती है। बच्चों और बड़ों में होने वाला अस्थमा एक ही प्रकार का होता है। हालांकि दोनों को ही अस्‍थमा एलर्जिक होता है। और इसके लक्षण और इलाज में कोई खास फर्क नहीं होता है। चाइल्‍डहुड अस्‍थमा, एक्‍सरससिंग अस्‍थमा और जो लोग पूरे साल सफर करते हैं उन्‍हें पेरीनियल अस्‍थमा होता है। जिनको सिर्फ मौसमी अस्थमा होता है उन्‍हें सी‍जिनल अस्‍थमा होता है। आइए सीनियर कंसलटेंट अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्‍टर राजेश चावला से अस्‍थमा के प्रकार के बारे में विस्‍तार से जानें।