उमस भरे मौसम के कारण त्वचा से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप दूध और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेख में जानिए इसके फायदों के बारे में-
एक्सपर्ट की राय
डॉक्टर रुचि शर्मा के अनुसार, ‘नींबू और दूध में मौजूद पोषक तत्व त्वचा से जुड़ी परेशानियों को ठीक करते हैं। नींबू और दूध का फेस पैक एक्ने और मुंहासों की समस्या को दूर करने में मदद करता है।’
चेहरे का ग्लो बढ़ाएं
दूध और नींबू का मिश्रण चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आप दूध और नींबू के मिश्रण को ब्लीच की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्राई स्किन की समस्या दूर करें
दूध और नींबू का मिश्रण ड्राई त्वचा की समस्या को दूर करता है। इसके लिए कटोरी में दूध और नींबू को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट चेहरे को धो लें।
ऑयली स्किन दूर करें
दूध और नींबू का फेस मास्क ऑयली स्किन की समस्या दूर करता है। इसके लिे दूध और नींबू के रस को मिला लें। अब इसमें खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
दाग-धब्बों को दूर करें
नींबू और दूध का मिश्रण दाग-धब्बों को दूर करता है। इसके लिए आप दोनों को मिक्स करके प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
एक्ने की समस्या दूर करें
दूध और नींबू का फेस मास्क एक्ने की समस्या को दूर करते हैं। साथ ही, इसे लगाने से मुंहासे भी ठीक होते हैं।
चेहरे पर दूध और नींबू लगाने से ये सभी लाभ मिलते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com