सिर और गर्दन का कैंसर भारत में पुरुषों में सबसे आम और महिलाओं में दसवां सबसे आम कैंसर है। यह कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। आइए डॉक्टर विशाल सहगल से जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में।
आवाज में बदलाव और खांसी
लगातार आवाज का बदलना या पुरानी खांसी सिर और गर्दन के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें, डॉक्टर से सलाह लें।
गले में खराश
लंबे समय तक गले में खराश रहना या खाना निगलने में दिक्कत सिर और गर्दन के कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसे लक्षणों को हल्के में न लें।
कान दर्द और जख्म न भरना
लगातार कान में दर्द रहना या शरीर पर चोट/घाव का जल्दी न भरना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। समय रहते डॉक्टर से संपर्क करें।
नाक से खून आना
नाक से बार-बार खून आना, खासकर बिना किसी वजह के, सिर और गर्दन के कैंसर का संकेत हो सकता है। इसे सामान्य समस्या समझने की गलती न करें।
तंबाकू और अल्कोहल से दूरी रखें
तंबाकू सेवन और अल्कोहल पीना सिर और गर्दन के कैंसर के मुख्य कारण हैं। इससे बचकर आप कैंसर का खतरा काफी हद तक कम कर सकते हैं।
ओरल हेल्थ और प्रदूषण से बचाव
मुंह की सफाई न रखना, एस्बेस्टस, धूल और धुएं के संपर्क में रहना भी जोखिम को बढ़ाता है। स्वच्छता और सुरक्षित वातावरण बेहद जरूरी है।
एचपीवी वैक्सीन
एचपीवी वैक्सीन कुछ प्रकार के कैंसर से बचाव करता है। नियमित दंत चिकित्सा जांच से कैंसर के लक्षणों को समय रहते पहचाना जा सकता है।
शुरुआती लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज से सिर और गर्दन के कैंसर को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com