top 5 ideas to celebrate new year at home in hindi

top 5 ideas to celebrate new year at home in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

अगर आप इस बार नया साल घर पर ही मनाने का प्‍लान कर रहे हैं तो इस विडियो में दिये टॉप 5 आइडिया की मदद से आप अपने नए साल का स्‍वागत दिलचस्‍प और मजेदार तरीके से कर सकते हैं।  
1. घर पर ही दोस्‍तों के साथ पार्टी करें और रात 12 बजे तक एंजॉय करें।
2. बाहर से खाना मंगाये और बॉन फायर करें। ठंड में बॉन फायर का अपना ही मजा है। आग के चारों तरफ बैठकर गप्‍पें मारें और गाने गायें। ऐसा करने से पता भी नहीं चलेगा कि रात कब कट गई।
3. अपने पार्टनर के साथ एक कोजी नाइट बितायें। साथ ही मूवी और कॉफी या हॉट चॉकलेट का मजा लें।
4. बच्‍चों और परिवार के साथ बेक और कुक करें। अपनी फैमिली के साथ समय बिताने से अच्‍छा और क्‍या हो सकता है। अपने बच्‍चों के साथ केक और उनकी मनपंसद रेसिपी बनायें। साथ ही प्रार्थना करें कि आने वाला साल भी ऐसे ही साथ और प्‍यार के साथ बीतें।
5. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्धारा या चर्च जाएं। अपने धर्म के अनुसार मंदिर, मस्जिद, गुरुद्धारा या चर्च में जाएं और अगले साल आपकी कामना हो यह प्रार्थना करें। बेहतर होगा कि आप अपने परिवार के साथ जाएं।