top 10 gadget gift ideas for christmas in hindi
पोलरॉइड या गो प्रो कैमरा एक हाई रिज्युलेशन कैमरा है जो आपके सुंदर यादों को कैमरे में कैद कर सकता है। दूसरा गिफ्ट आइडिया हो सकता है पीएस4 कसोल। अपने गेमिंग पार्टनर को ये गिफ्ट दीजिए और उनके साथ न्यू ईयर के दिन गेम खेलकर पूरे साल टाइमपास करें। वर्चुअल व्यू हेडसेट इस क्रिसमस दूसरों को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हो सकता है। इसके द्वारा आप और आपके दोस्त वर्चुअल लाइफ में जाकर रियल दुनिया को भूल सकते हैं। इस कारण ये अलग और स्पेशल गिफ्ट बन सकता है।
अगर बजट कम है तो इनविजिबल शील्ड ग्लास डिफेन्स गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने दोस्त के फोन को गिरकर डैमेज होने से बचाना चाहते हैं तो ये ग्लास डिफेंस बेस्ट गिफ्ट हो सकता है। बाकी के पांच गिफ्ट के बारे में जानने के लिए ये वीडियो देखें।