भारत में त्यौहारों पर पतंग उड़ाने का चलन बहुत ज्यादा है। देश अलग-अलग शहरों में बच्चे और बड़े बहुत ही उत्साह के साथ पतंग उड़ाते हैं, आम भाषा में इसे पतंगबाजी भी कहा जाता है। इन त्यौहारों में से एक मकर संक्रांति भी है, जिसमें स्वादिष्ठ खानपान के साथ पतंग भी उड़ाया जाता है। कभी-कभी पतंग उड़ाने के दौरान छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी सुनने को मिलती रहती है। दुर्घटनाएं न हों इसलिए आज हम आपको पतंग उड़ाने के लिए 5 सेफ्टी रूल्स के बारे में बता रहें हैं, जो पतंगबाजों के लिए बहुत जरूरी है इससे आपके त्यौहार की खुशियां दो गुनी हो जाएगी।
1 पतंग कभी भी पावर लाइन या बड़े बिजली के खंभों के पास न उड़ाएं। क्योंकि अगर मंझा गीला है तो ये पावर लाइन के संपर्क में आ सकता है। ये जानलेवा हो सकता है।
2 पतंग उड़ाने के दौरान कॉटन के धागों का इस्तेमाल करें, धातु के तार का प्रयोग करने से हाथ कट सकता है।
3 पतंग उड़ाने के दौरान काफी समय तक आप घर से बाहर ही रहते हैं इसलिए अपने साथ खाने पीने का सामान भी रखें। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या नही होगी।
4 पतंग आसमान में उड़ाते समय लोगों और पक्षियों का ध्यान रखें, इससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।
5 अगर आपकी पतंग बड़ी है तो हैंड ग्लब्स जरूर पहनें और सुरक्षित रहिए।
तन मनBy Onlymyhealth editorial teamJan 13, 2017
Read Next
Disclaimer