painkiller for migraine in hindi
माइग्रेन एक प्रकार का मस्तिष्क विकार है, जिसमें सिरदर्द होता है। यह प्राय: शाम के समय प्रारंभ होता है। इसमें दर्द 2 से 72 घंटे तक हो सकता है।माइग्रेन के दर्द से बचने के लिए लोग दवा पर ज्यादा निर्भर रहते हैं जो कि ठीक नहीं है। ऐसे में लोगों के दिमाग में कई बार ये सावल आता भी होगा कि माइग्रेन में पेन किलर लेना चाहिए कि नहीं...?
अगर आपके भी दिमाग में ये सवाल आता है तो ये वीडियो देखें।