Know 5 unheard facts about Salman Khan in Hindi
सलमान का पूरा नाम है - अब्दुल रशीद सलीम खान। सलमान को बचपने से तैरने का काफी शौक है। इस कारण सलमान कहते भी हैं कि वे अगर अभिनेता नहीं होते तो वे स्वीमर होते। आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान अपने स्कूल के दिनों में स्वीमिंग चैम्पियन रह चुके हैं। इसके अलावा सलमान को पेंटिंग का भी काफी शौक है और इसे वे शौकिया तौर पर अब भी करते हैं। ये उनका शौक ही है जो आए दिन उछाल मारते रहता है। इस शौक की एक झलक आप सलमान की फिल्म जय हो के पोस्टर पर देख सकते हैं। जी हां। जय हो का पोस्टर वास्तव में सलमान ने पेंट किया है। इसके अलावा हर किसी को मालुम है कि सलमान काफी मूडी हैं और इस मूडनेस के कारण उन्होंने दो सुपरहिट मूवी को रिजेक्ट कर दिया था जिसमें शाहरुख ने काम किया था। ये फिल्में है बाजीगर और चक दे। और ये बात सबको मालुम है कि बाजीगर सलमान की सबसे पहली सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने शाहरुख को इंडस्ट्री में जमाने का काम किया। और सबसे अंतिम सच है उनकी साबुन की पसंद। सलमान को किसी एक ब्रांड या खुशबू का साबुन पसंद नहीं है। उन्हें तरह-तरह के साबुन पसंद हैं। सलमान के इन सचों के बारे में इस वीडियो में विस्तार से जानिए।