instant photo for instagram and facebook in hindi

instant photo for instagram and facebook in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

आजकल हर कोई फेसबुक और इंस्टाग्राम में फोटो डालने के लिए खासी मशक्कत करता है। इतनी मेहनत ये लोग कॉलेज या ऑफिस का असाइनमेंट निपटाने के लिए भी नहीं करते। काम करते-करते भी हर किसी के दिमाग में भी यही ख्याल रहता है कि किस समय की सेल्फी सबसे अच्छी रहेगी। ये सारी सेल्फी मेहनत अच्छी सेल्फी के लिए होती है। ऐसे में अच्छी सेल्फी खींचने के लिए अगर आप भी काफी मेहनत कर रहे हैं तो इस वीडियों में दिए गए निर्देशों का पालन करें और इस तरह से बढ़िया सी सेल्फी क्लिक करें। सेल्फी क्लिक करने के लिए पाउट वाला पोज़ काफी अच्छा और लोकप्रिय होता है। इसे खींचना भी बहुत आसान है और ये सिम्पल बोरिंग फोटो को काफी इंटरेस्टिंग बना देता है। इसके अलावा अपने दोस्तों के साथ फोटो क्लिक करें। या फिर जिम में वर्कआउट करते हुए पोज़ दें। इस एक पोज़ में आपकी कूलनेस और टफनेस दोनों साथ में दिख जाती है। इसी तरह कुछ काम करते हुए या किताब पढ़ते हुए परफेक्ट पोज़ दें। इसके अलावा लिपस्टिक लगाते हुए परफेक्ट पोज़ दें। ऐसे ही अलग-अलग तरह के परफेक्ट पोज़ के लिए ये विडियो देखें और खींचे परफेक्ट फोटो।