How to Remove Stains From White Shirts in Hindi

How to Remove Stains From White Shirts in Hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

सफेद कपड़े पहनने का लोगों को बहुत शौक होता है, आमतौर पर पुरुषों को सफेद शर्ट पहनना बहुत अच्‍छा लगता है। लेकिन इस सफेद पंसदीदा शर्ट पर अगर कोई दाग लग जाये तो शर्ट की सुंदरता को खराब कर देता है। हालांकि कुछ तरह के धब्‍बे पानी या साबुन से धोने से छूट जाते हैं, लेकिन कुछ धब्‍बे इतने जिद्दी होते हैं कि बार-बार रगड़ने पर भी टस से मस नहीं होते। और उन्‍हें हटाने के लिए केमिकलों को प्रयोग करना ही पड़ता हैं। लेकिन केमिकल का इस्‍तेमाल से कपड़ों को नुकसान होता है। लेकिन अगर आपके पास सही उत्पाद और जानकारी है तो सफेद कपड़े से दाग हटाना आसान है। जैसे बाजार में स्पेशल डिटर्जेंट उपलब्ध होता हैं! इन डिटर्जेंट का काम है जिद्दी मैल हटना, तो बस हमेशा अपने घर में इसे रखें और जब चाहे तब इस्तेमाल करें। दूसरा तरीका नींबू का इस्‍तेमाल है। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं जो ज़िद्दी से ज़िद्दी दाग को हटा सकते है! दाग वाली जगह पर नींबू के रस को रगड़ें और उसे धूप में सूखने दें! और बस दाग छूमंतर। तीसरा उपाय सफेद सिरका (ह्वाइट विनेगर) है। बस आधा कप सफेद सिरका वाशिंग मशीन में डालो और सफेद शर्ट बिलकुल सफेद ही रहेगी! सारे दाग़ गायब हो जायेंगे। इसके अलावा सफेद कपड़े हमेशा अलग से धो लें।