कैसे पता लगाएं की आपके पीठ का दर्द मामूली दर्द नहीं है

दर्द का प्रबंधन By Onlymyhealth editorial teamJan 11, 2017

अपोलो हॉस्पिटल के आर्थेपेडिक्स, जॉइंट एंड स्पाइन रिप्लेस्मेंट डॉक्टर यश गुलाटी का कहना है कि 80 प्रतिशत लोगों को जीवन में एक ना एक बार कमर में दर्द जरूर होता है। इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि ये कमर का दर्द सामान्य दर्द है या फिर कोई गंभीर दर्द है। हम कैसे पता लगाएं कि हमारा दर्द मामूली है या गंभीर है? डॉक्टर गुलाटी बताते हैं कि अगर कमर दर्द के साथ आपको बुखार है, कमजोरी है, रात को सोते वक्त भी दर्द है या दर्द के साथ पेशाब आना बंद है तो ये दर्द बहुत गंभीर है और आपको तुंरत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। लेकिन ​यदि आपकी हड्डी अपनी जगह से थोड़ी बहुत घिस गई है या इनमें से कोई लक्षण नहीं तो भी आप एक बार डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं। साथ ही आपको अपने दर्द पर ध्यान रखना है। ताकि कहीं ये भविष्य में कोई गंभीर समस्या ना बन जाए।

Disclaimer