five movies which will strong you relationship in hindi
कई फिल्में असल जिंदगी से प्रभावित होती है तो कुछ असल जिंदगी को सबक दे जाती है। ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानें। मिलना-बिछड़ना-प्यार होना, घरवालों को मनाना और आखिरी में सब ठीक हो जाना, इसे ही तो जिंदगी कहते हैं । इस फिल्म में भी यही दिखाया गया है। इसलिए ही सभी प्यार करने वालो के वालों की फेवरेट फिल्म है दिलवाले दुल्हनिया लें जाएंगे। ये फिल्म प्यार और ऱिश्तों की समझ को सिखाती दिखाती है। दोस्ती सभी को प्यारी होती है, वो रिश्ते और इंसानों दोनो की समझ और कद्र सिखाती है। जब वी मेट की कहानी भी कुछ ऐसी है। दो अलग तरह के लोग एक चुलबुली और दूसरा शांत और जिंदगी से भागा हुआ इंसान। कैसे एक दूसरे का सहारा बनते हैं । एक दूसरे को बिना किसी अहसान के जिंदगी जीने का नया तरीका सिखाते है। रिलेशनशिप की इस खासियत को जब वी मेट से सीखा जा सकता है।ब्रेकअप आसान होता है पर कई बार प्यार का अहसास इसी के बाद होता है। ये फिल्म बताती है कि शहर या देश बदलने पर प्यार नहीं बदलता है। दिलों की नजदीकियां शहरों की दूरियों को खत्म कर देती हैं। लव आज कल फिलम् भी कुछ ऐसा ही समझाती है। दो अलग अलग कल्चर को एक करने वाली कहानी है 2 स्टेट्स जो दो दिल और परिवारों को ही नहीं दो प्रदेशों को भी मिलाती है। और प्यार हमेशा बागी बनकर ही साबित नहीं होता। घरवालों को शामिल करने से पूरा होता है। प्यार में भाषा नहीं भावनाओं की वैल्यू होता है। इसलिए अपने प्यार को पाने के लिए आपको भी थोड़ी सी जंग जरूर करनी पड़ेगी। पर यकीं मानिए, सारे अंतर पल भर में खत्म हो जायेंगे, जैसे ही आपकी भावनाएं आपके साथी को समझ आ जायेंगी।