difference between heart attack and cardiac arrest in hindi

difference between heart attack and cardiac arrest in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

हार्ट अटैक उस स्थिति को बोलते हैं, जब हार्ट के एक हिस्‍से को ब्‍लड की सप्‍लाई मिलनी बंद हो जाती है। हार्ट अटैक में आर्टरी में खून के जमने से ब्‍लड के फ्लो में रुकावट आती है। जिसके कारण एक हिस्‍से को ब्‍लड की सप्‍लाई मिलनी बंद हो जाती है।

कार्डियक अरेस्‍ट में दिल काम करना बंद कर देता है। दिल का धड़कना बहल्‍कुल बंद हो जाता है। सारे हार्ट अटैक के कारण कार्डियक अरेस्‍ट नहीं होता। कार्डियक अरेस्‍ट जिसमें दिल धड़कना बंद कर देता है उसका हार्ट अटैक एक मेजर कारण हो सकता है। लेकिन कार्डियक अरेस्ट तब होता है, जब दिल के अंदर वेंट्रीकुलर फाइब्रिलेशन पैदा हो। आसान भाषा में कहें तो इसमें दिल के भीतर विभिन्न हिस्सों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान गड़बड़ हो जाता है। इसके अलावा दिल की मांसपेशियों की गतिविधि बंद हो जाती है। इसके कारण कार्डियक अरेस्‍ट होता है क्‍योंकि इसमें हार्ट को ब्‍लड की सप्‍लाई बिल्‍कुल बंद हो जाती है।