dating tips of swara bhasker in hindi
स्वरा भास्कर से हमने की कुछ बातें और हमने उनके डेटिंग टिप्स के बारे में पूछा। तब उन्होंने अपने डेटिंग टिप्स शेयर किये। तो चलिए उनके टिप्स इस विडियो में जानते हैं। स्वरा का कहना है कि वह आज तक कभी डेट पर नहीं गई, क्योंकि डेट का कांसेप्ट मुझे समझ में नहीं आता है। जब हम छोटे थे और अगर हमें लड़के के साथ डेट पर जाना होता था तो मां-बाप की नजरों में वह बॉयफ्रेंड ही होता था। मैं फ्रेंड्स के साथ बाहर गयी हूं लेकिन ऐसे किसी लड़के के साथ नहीं गई कि जो बॉयफ्रेंड नहीं है लेकिन कोई उम्मीद है। अगर मैं किसी के साथ डेट पर जाऊंगी तो दो चीजें मुझसे बर्दाशत नहीं होती है एक जो दूसरों के साथ बतमीजी करता है, मझे ऐसे लोग पसंद नहीं। दूसरी चीजें मुझे गंदे तरीके से खाने वाले लोग पसंद नहीं है।