Bleeding Cuts & Wounds: How To Stop Bleeding in hindi। चोट लगने पर ऐसे रोकें खून। onlymyhealth
जब शरीर पर किसी कारणवश चोट (Cut wound) या कट का निशान लग जाता है तो खून बहने लगता है, जिसके कारण लोग अक्सर घबरा जाते हैं और जल्दी जल्दी में ना जाने क्या-क्या गलतियां कर बैठते हैं। खून देखकर वे लोग इतना डर जाते हैं कि घरेलू नुक्से अपनाने के बजाय सीधे डॉक्टर के पास भागते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि चोट लगने पर अगर खून को रोकना है तो कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। अगर चोट लगने पर खून को सही तरीके से नहीं रोका गया तो यह घाव इन्फेक्शन में बदल जाता है, जिसके कारण और भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में इसका इलाज तुरंत करना जरूरी है। बता दें कि आज की हमारी यह वीडियो इसी विषय पर है। इस वीडियो में हम कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप चोट लगने पर निकल रहे खून को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। जानते हैं इन घेरलू उपचारों के बारे में।
Watch More Videos on Health Talk