Alzheimer Disease Mental Health Syndrome Symptoms Causes prevention And Cure In Hindi | जरा सा गलती अल्जाइमर को बना सकती है लाइलाज, जानें बचाव
पश्चिमी देशों में अल्जाइमर मृत्यु का छठां सबसे बड़ा कारण है। अल्जाइमर एक मानसिक विकार है, जो धीरे-धीरे विकसित होता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, हालांकि अल्जाइमर की बीमारी का सही कारण अभी ज्ञात नहीं है लेकिन संभवत यह जेनेटिक प्रभावों, जीवनशैली और पर्यावरण कारकों के परिणाम स्वरूप हो सकता है, जो कि समय के साथ-साथ मस्तिष्क को प्रभावित करता जाता है। कम से कम 5 फीसदी मामलों में कुछ जेनेटिक बदलाव इस बीमारी के विकास को बढ़ा देते हैं। अल्जाइमर से पीड़ित लोगों में ज्यादातर का पारिवारिक इतिहास नहीं होता। हालांकि अगर आपके परिवार का कोई सदस्य इस बीमारी से पीड़ित है तो अल्जाइर की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। कुछ थेयोरी के मुताबिक, जिंक और एल्यूमीनियम जैसे कुछ धातु अल्जाइमर की बीमारी में एक अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन इन थेयोरी के समर्थन में कोई पुख्ता सबूत नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः Yoga For Thyroid: थायराइड की समस्या से पूरी तरह से छुटकारा दिलाते हैं ये योगासन, देखें वीडियो
अल्जाइमर रोग लाइलाज है। एक बार यह रोग लग जाने पर मानसिक गतिविधियों में आमतौर पर 3 से 20 वर्षों में गिरावट आ जाती है, जिसके कारण लोगों की मौत भी हो जाती है। हालांकि यह समझने की बेहद जरूरत है कि मरीज को जल्द से जल्द इस स्थिति का पता लगा लेना चाहिए और उसके मुताबिक इलाज शुरू कर देना चाहिए। इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस हेल्थ टॉक वीडियो में शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी और डायरेक्टर डॉ. जयदीप बंसल अल्जाइमर से जुड़ी जरूरी बातें आपको बता रहे हैं।
Watch more videos on Health Talk In Hindi