Stages Of Labour And Delivery In Hindi Video | लेबर और डिलीवरी के चरण
लेबर को हम तीन चरणों में बाँटते है। पहली, दूसरी और तीसरी। लेबर पेन से लेकर डिलीवरी तक फर्स्ट स्टेज होती है, जब लेबर पेन शुरू होता है और हॉस्पिटल तक लाया जाता है तो उसे फर्स्ट स्टेज कहते है। इसमें मरीज़ को पेन अगर हो रहा है तो उसको तुरंत हॉस्पिटल लाना चाहिए। लेबर पेन शुरू होने पर सूखे फल और तैलीय खाना नहीं खाना चाहिए। इससे डिलीवरी के समय और समस्या हो जाती है। अस्पताल में लाने के बाद मरीज़ और बच्चे की धड़कन चेक कि जाती है। दूसरी स्टेज डिलीवरी को बोला जाता है जिसमे बच्चा डिलीवर होता है। प्लेसेंटा और मेम्ब्रेन के इम्पल्सन को तीसरी स्टेज कहा जाता है।