When to take vaccine after covid | कोविड होने के बाद कब लगवा सकते हैं वैक्सीन?
सरकार ने टीकाकारण तेज कर दिया है पर कोविड के मामले अभी पूरी तरह से थमे नहीं हैं। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि अगर आपको कोविड हो गया तो उसके कितने दिन बाद आपको वैक्सीन लगवनी चाहिए। इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है जिसके मुताबिक अगर आपको कोविड हुआ था पर कोई लक्षण नहीं थे यानी आप एसिम्टोमैटिक मरीज थे तो आप पूरी तरह ठीक होने के 12 हफ्ते यानी 3 महीने बाद कोविड वैक्सीन लगवाएं। ऐसे ही सवालों के जवाब देने के लिए ओनलीमायहेल्थ (Onlymyhealth) ने न्यूजवर्दी (Newsworthy) के साथ मिलकर एक खास सीरीज शुरू की है जिसका नाम है 'COVID 19 आपके सवालों के स्पष्ट जवाब'। इस वीडियो में अलग-अलग स्थितियों और उनके मुताबिक वैक्सीन लगवाने के सही समय पर चर्चा की गई है।
सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोविड वैक्सीन की पहली खुराक आपने ले ली है और दूसरी खुराक लेने से पहले आप कोविड पॉजिटिव हो गए थे तो पूरी तरह ठीक होने के 12 हफ्ते यानी 3 महीने बाद कोविड वैक्सीन लगवाएं। इसमें जरूरी बात ये है कि जब आप कोविड की दूसरी खुराक लेते समय आप में कोविड के लक्षण नहीं होने चाहिए। अगर आपके कोविड ट्रीटमेंट में प्लाज्मा थैरेपी या कोई अन्य एंटीबॉडी थैरेपी दी गई हो तो भी आप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर 12 हफ्ते या तीन महीने का गैप करके वैक्सीन लगवाएं।
कुछ लोग ये भी सोचते हैं कि अगर उन्हें कोविड हुआ था और रिकवरी हो चुकी है तो उन्हें वैक्सीन की जरूरत है या नहीं। तो हम आपको बता दें कि आप जरूर वैक्सीन लगवाएं पर ठीक होने के बाद तीन महीने का गैप करें और फिर टीकाकारण करवाएं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक स्तनपान करवा रही महिलाएं भी कोविड वैक्सीन लगवा सकती हैं। लेकिन लो महिलाएं गर्भवती हैं वो फिलहाल कोविड वैक्सीन नहीं लगवा सकतीं। अगर आपको कोविड नहीं हुआ है और किसी अन्य बीमारी के कारण आप अस्पताल में भर्ती हैं या आप आईसीयू में रहे हों तो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 4 से 8 हफ्तों बाद आप वैक्सीन लगवाएं। कोविड से जुड़े आपके भी कोई सवाल हैं तो उसे हम तक जरूर भेजें, हमारी कोशिश रहेगी कि आप तक सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस वीडियो को शेयर करना न भूलें।
Watch More Videos on Health Talk