Diabetes Diet: डायबिटीज पेशेंट क्‍या खाएं, जिससे उनका ब्‍लड शुगर हमेशा रहे कंट्रोल

डायबिटीज़By Onlymyhealth editorial teamNov 16, 2019

डायबिटीज (मधुमेह) के प्रबंधन में हमारा आहार प्रमुख भूमिका निभाता है। यह महत्वपूर्ण है कि जिस व्यक्ति को डायबिटीज है, उसे एक सही डाइट चार्ट को फॉलो करना चाहिए, जो डायबिटीज रोगी के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को सूचीबद्ध करता है। एक अच्छे डायबिटीज डाइट में मध्यम मात्रा में और नियमित अंतराल पर स्वास्थ्यप्रद भोजन को शामिल करना चाहिए। एक हेल्‍दी डाइट का प्‍लान वसा और कैलोरी को सही रखता है। आपका डाइट प्‍लान प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए।

हालांकि एक सटीक विज्ञान नहीं है, लेकिन आहार अधिकांश रोगियों के लिए बहुत प्रभावी साबित हुआ है, यह नियमित अंतराल पर एक दिन में तीन टाइम भोजन करने पर आधारित है। यह इंसुलिन जो आपके शरीर का उत्पादन करता है या एक दवा के माध्यम से प्राप्त करता है। अगर आप डायबिटीज पेशेंट हैं आप किसी आहार विशेषज्ञ या डायबिटीजोलॉजिस्ट से एक डाइट चार्ट बनवाएं और उस नियम का पालन करें। यह निश्चित रूप से इससे आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। 

Watch More Videos on Health Talk In Hindi

Disclaimer