National Dengue Day 2019 - What Is Dengue, Causes, Symptoms And Treatment In Hindi - डेंगू क्‍या है? एक्‍सपर्ट से जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

National Dengue Day 2019 - What Is Dengue, Causes, Symptoms And Treatment In Hindi - डेंगू क्‍या है? एक्‍सपर्ट से जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

भारत में हाल के वर्षों में डेंगू के मामलों में 300% से अधिक वृद्धि देखी गई है। हालांकि, बीमारी के खिलाफ अभी तक किसी भी विश्वसनीय वैक्सीन की मौजूदगी न होने के साथ, मच्छरों के काटने से बचाव सबसे महत्वपूर्ण कोर्स है। डेंगू एक वायरल इंफेक्‍शन है, जो एडिस एजिप्‍टी मच्‍छर के काटने से होता है।

वयस्‍कों में तेज बुखार, सिरदर्द और बदनदर्द इसके प्रमुख लक्षण हैं। जबकि बच्‍चों में डायरिया, फ्लू और उल्‍टी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर आप पैरासिटामॉल ले सकते हैं, इसके अलावा पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए और एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें। डेंगू के सीजन में बचाव करना बहुत जरूरी होता है। खुद को ढक कर रखें। अपने आस-पास मच्‍छर पनपने न दें। ज्‍यादा जानकारी के लिए आप हमारे इस वीडियो को देखें।