Using honey in this way will give many benefits in winter in hindi | शहद का इस तरह इस्तेमाल करने से सर्दियों में मिलेंगे कई फायदे

Using honey in this way will give many benefits in winter in hindi | शहद का इस तरह इस्तेमाल करने से सर्दियों में मिलेंगे कई फायदे

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

शहद एक ऐसा प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा के रुखेपन को दूर करने के साथ-साथ बेजान पड़ी स्किन में नई जान डालने का काम करता है। एंटी फंगल और एजिंग के गुणों से भरपूर शहद चेहरे की कई प्रॉब्लमस को सोल्व करने में मदद करता है। आइए आज जानते हैं आखिर किन-किन तरीकों से शहद आपके लिए फायदेमंद है।

शहद शरीर पर अलग-अलग तरह से असर डालता है, जो इस पर निर्भर करता है कि आप उसका सेवन कैसे करते हैं। अगर शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर पिया जाए तो उसका खून में लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) की संख्या पर लाभदायक असर पड़ता है।

Watch More Health Videos in Hindi