Understanding Learning Disability With Dr Nimesh G Desai in Hindi

Understanding Learning Disability With Dr Nimesh G Desai in Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

ओनलीमायहेल्थ की मेंटल हेल्थ स्पेशल वीडियो सीरीज Mental Health A-Z के इस नए एपिसोड में वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ निमेष जी देसाई बता रहे हैं L for Learning Diability के बारे में। लर्निंग डिसेबिटिली में बच्चों को पढ़ने-लिखने संबंधी समस्याएं आती हैं। आमतौर पर जिन बच्चों को ये मेंटल कंडीशन होती है, वो बाकी सारे कामों में ठीक होते हैं मगर सीखने के मामले में दूसरे बच्चों की अपेक्षा धीमे होते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चा किसी खास चीज को सीखने में ही परेशानी महसूस करता है। इसे Specific Learning Diability कहते हैं। ये वही मेंटल कंडीशन है, जिस पर आधारित फिल्म तारे ज़मीं पर काफी चर्चा में रही थी। 

Specific Learning Diability (SLD) कई तरह की होती हैं। वीडियो में डॉ. देसाई ने इनके प्रकारों के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि बच्चों में Specific Learning Diability के लक्षणों को कैसे पहचानें, जिससे समय रहते इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह ली जा सके। अगर आप भी ऐसे किसी बच्चे को जानते हैं, जिसे पढ़ने और सीखने में समस्या आती है, तो ये वीडियो उसके और उसके माता-पिता के लिए मददगार हो सकता है। इसलिए इस वीडियो को दूसरों के साथ जरूर शेयर करें।