Types of Diabetes In Hindi Video | डायबिटिक नेफ्रोपैथी और डायलिसिस
आमतौर पर दो तरह का मधुमेह होता है, टाइप 1 और 2 टाइप । टाइप 1 मधुमेह बच्चों में अधिक पाया जाता है। इसमें उनका ब्लड शुगर बहुत अधिक पाया जाता है। टाइप 2 मधुमेह बहुत अधिक पाया जाता है भारत में इसके बहुत अधिक मरीज पाये जाते है। ये मधुमेह उन लोगो में अधिक पाया जाता है जिनको मोटापा हो या उनकी उम्र से अधिक हो। आमतौर पर अगर किसी परिवार में किसी को भी मधुमेह हो तो उनको भी मधुमेह कि सम्भावना अधिक होती है।