Travel Diary Of Shilpa Shetty In Hindi

Travel Diary Of Shilpa Shetty In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की हॉट और सबसे फिट एक्ट्रेसिस में से एक हैं। शिल्पा भले ही 1 बच्चे की मां हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और बोल्डनेस का आज भी जबाव नहीं है। शिल्पा योग को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानती हैं। जिसके चलते वह अपने दिन की शुरुआत ही योग और कुछ जरूरी एक्सरसाइज से करती हैं। अपनी इस फिटनेस का एक मैसेज शिल्पा ने वीडियो में भी दिया है। आजकल शिल्पा अपने हॉलिडे एन्ज्वॉय कर रही हैं। जिसमें वह खूब मस्ती करती ​हुई नजर आ रही हैं। अपनी मस्जी भरी फोटोज वो अपने इंस्टाग्राम पर भी खूब शेयर कर रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि शिल्पा संतरे का पेड़ देख कर हैरान हो गई है और अपने हॉलिडेज खूब इन्ज्वॉय भी कर रही हैं। शिल्पा हॉलिडे के दौरान केक का लुफ्त उठाती भी दिख रही हैं। शिल्पा ने अपने हॉलिडे के दौरान एक हेल्थ मैसेज भी दिया है। जिसमें वह कह रही हैं 'स्वस्थ रहो-मस्त रहो।'