effect of thyroid pills on body in hindi
थाइरायड का सबसे सामान्य रुप है हाइपोथाइराइड। जब भी शरीर में थाइराइड हार्मोन की मात्रा कम हो जाती है तो थाइराइड की बीमारी हो जाती है। ऐसे में थाइराइड की दवा लेकर इस बैलेंस किया जाता है। लेकिन कई लोगों के दिमाग में ये बात आती है कि थाइराइड की दवा लेने से उसका कोई शरीर पर प्रतिकूल असर तो नहीं पड़ेगा। अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल आते हैं तो ये वीडियो देखें और इससे जुड़ी सारी दुविधाओं को दूर करें।