What is tennis elbow in hindi

What is tennis elbow in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

टेनिस एल्‍बो बहुत ही कॉमन टर्म है। इस तरह की बीमारी में कोहनी के बाहरी हिस्‍से में दर्द होता है। पहले ये टेनिस प्‍लेयर के बीच में बहुत ही कॉमन टर्म था, लेकिन इस प्रकार के दर्द अन्‍य खिलाडि़यों और अन्‍य लोगों में भी सामने आया। ये प्रायः टेनिस और अन्य रैकेट के खेल खेलने के परिणामस्वरूप होता है विशेष रूप से अगर प्रतिभागी अनुचित तरीके का उपयोग कर रहा है। हालांकि, ये सामान्यतः ऐसी गतिविधियों, जैसे खरपतवार उखाडना, सूटकेस उठाना या एक पेंचकस का उपयोग करने से अधिक होता है जिनसे कोहनी के पट्टे (टैन्डन) पर तनाव पड़ता है। कभी-कभी टैनिस ऐल्बो बिना किसी स्पष्ट कारण के भी विकसित हो जाता है। यह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होने वाले दर्द से बढ़ता है। अर्थराइटिस कंडीशन जैसे रूमैटॉइड अर्थराइटिस और ऑस्‍टीआर्थराइटिस इनमें भी टेनिस एल्‍बो पाया जाता है। आमतौर पर यह ज्‍यादा काम या किसी मशल्‍स के ज्‍यादा प्रयोग होने पर यह पाया जाता है। टैनिस ऐल्बो से दर्द, संवेदनशीलता महसूस होती है और कभी-कभी प्रभावित पक्ष की कोहनी और कलाई में सूजन आ जाती है। दर्द बढ़ सकता है अगर व्यक्ति कोई ऐसा कार्य करने का प्रयास करता है जिससे पीड़ाग्रस्त टैन्डन पर दबाब पड़ता हो, जैसे भारी वस्तु उठाना या केवल हाथ मिलाने से ही। इस बीमारी के बारे में इस विडियो में पार्क ग्रुप अस्‍पताल के डॉक्‍टर देबाशीष चंदा विस्‍तार से बता रहें है।