Symptoms Of Heart Attack In Hindi

Symptoms Of Heart Attack In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

बिगड़ते लाइफस्टाइल के चलते अक्सर लोगों को हार्ट अटैक की शिकायत रहती है। आज हमें डॉक्टर मुकेश गोयल हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। छा​ती में दर्द होना, सांस फूलना, घबराहट होना और पीसना आना हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण हैं। ये लक्षण हार्ट के दाएं और बाएं कहीं भी दिख सकते हैं। कई बार ये लक्षण हाथ और जबड़ों में भी देखें जा सकते हैं। सो कर उठने के 10 से 15 मिनट बाद भी अगर ये लक्षण देखे जाते हैं तो इसका मतलब ये है कि हार्ट अटैक आने के चांस काफी हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत किसी नजदीकी अस्पताल जाकर चैकअप कराएं। जिन लोगों को शुगर का रोग होता है वो हार्ट अटैक के लक्षणों को अपनी ही बीमारी के लक्षण मानते हैं। क्योंकि उसमें भी सांस का फूलना और पसीना आना जैसे लक्षण होते हैं। ऐसी स्थिति में एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। अचानक से होने वाली गैस भी हार्ट अटैक का एक बड़ा लक्षण है।